सभी स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों का रेंज ट्रांसफर किया गया है. पुलिस अधीक्षक विजय कुमार वर्मा ने बताया कि रेंज में जिस पुलिस पदाधिकारी का कार्यकाल सात वर्ष से अधिक हो गया है उनका तबादला किया गया है.
बताया गया कि जोगबनी थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक केके मजुमदार, पुनि श्याम किशोर यादव, पुनि ज्योतिष कुमार सिन्हा, पुनि सह नगर थानाध्यक्ष अररिया मो सफीउल्ला, पुनि एके सुमन का तबादला दूसरे रेंज के विभिन्न जिला में किया गया है. वहीं पुलिस अवर निरीक्षकों में बथनाहा ओपी अध्यक्ष पीके प्रवीण, रानीगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार, पुनि सिकंदर मंडल, राजेश्वर प्रसाद, रत्नेश कुमार जमादार, नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार का भी तबादला हो गया है. इसके अलावा सिपाही हवलदार का भी तबादला किये जाने की जानकारी दी गयी.