गंभीर हालत में घायल बालक पूर्णिया रेफरप्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के छतियौना पंचायत अंतर्गत छतियौना कब्रिस्तान में करंट लगने से एक 12 वर्षीय बालक झुलस गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने गांव के समीप रानीगंज-अररिया एनएच 327 ई जाम कर दिया. वहीं घायल बालक को परिजन सदर अस्पताल अररिया ले गये. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया गया. छतियौना कब्रिस्तान के समीप मझुआ गांव निवासी दशरथ ऋषिदेव का 12 वर्षीय पुत्र खेल रहा था. इसी दौरान कब्रिस्तान पर गिरे हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आ गया. इससे वह झुलस गया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर रानीगंज थाना के एसआइ डीपी यादव सदल-बल मौके पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों को एसआइ ने समझा कर सड़क जाम समाप्त करवाया. इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे तक आवागमन बाधित रहने से सड़क पर वाहनों की कतार लग गयी. वहीं विद्युत विभाग के कनीय अभियंता पंकज ठाकुर ने घटना स्थल पर तार गिरे रहने की बात से इनकार करते हुए कहा कि अब भी संबंधित जगह पर तार ठीक हालत में हैं. घायल बालक द्वारा उच्च क्षमता के विद्युत तार के साथ छेड़खानी किये जाने के कारण घटना होने की संभावना जतायी.
BREAKING NEWS
विद्युत स्पर्शाघात से एक बालक झुलसा, ग्रामीणों ने किया एनएच जाम
गंभीर हालत में घायल बालक पूर्णिया रेफरप्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के छतियौना पंचायत अंतर्गत छतियौना कब्रिस्तान में करंट लगने से एक 12 वर्षीय बालक झुलस गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने गांव के समीप रानीगंज-अररिया एनएच 327 ई जाम कर दिया. वहीं घायल बालक को परिजन सदर अस्पताल अररिया ले गये. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सदर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement