सीमा पर दिया फ्लैक्स लगाने का निर्देशफोटो:प्रतिनिधि, जोगबनीनेपाल में आये भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए बिहार सरकार ने जोगबनी के महेश्वरी बालिका उच्च विद्यालय में राहत शिविर लगाया है. इसका निरीक्षण जिला के प्रभारी सचिव सह बिहार सरकार के प्रधान सचिव ने किया. सोमवार को शिविर का निरीक्षण जिला के प्रभारी सचिव शिशिर कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर श्री सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि बिहार सरकार किसी भी तरह की परिस्थिति से निबटने के लिए जगह-जगह पर राहत शिविर लगा रही है. इन शिविरों में आपदा पीडि़तों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, अगर और ज्यादा सुविधा की आवश्यकता होगी तो इन शिविरों की व्यवस्था और ज्यादा बढ़ायी जायेगी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सजग है और नेपाल में फंसे बिहार के लोगों को भी वहां से निकालने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. मौके पर उन्होंने नेपाल भारत सीमा का भी निरीक्षण किया तथा नेपाल प्रहरी के राजेश कुमार चौधरी को बताया कि अगर नेपाल से कोई भारतीय आते हैं तो उन्हें जोगबनी में राहत शिविर होने की जानकारी दंे. मौके पर उन्होंने वहां मौजूद पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नेपाल के समाचार पत्रों में भी जोगबनी में राहत शिविर होने का विज्ञापन दें तथा भारत-नेपाल सीमा पर राहत शिविर का बैनर लगाएं. उन्होंने जोगबनी में भी आपदा से पीडि़त लोगों को राहत राशि देने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता सह प्रभारी जिला पदाधिकारी मुनीलाल जमादार, एसडीओ सुभाष नारायण, डीपीएम रेहान अशरफ, रेफरल प्रभारी डॉ जयनारायण प्रसाद, नप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अनवर राज, हसन अंसारी, अनिल यादव, राजेश पूर्वे सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जिला के प्रभारी सचिव ने लिया राहत शिविर का जायजा
सीमा पर दिया फ्लैक्स लगाने का निर्देशफोटो:प्रतिनिधि, जोगबनीनेपाल में आये भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए बिहार सरकार ने जोगबनी के महेश्वरी बालिका उच्च विद्यालय में राहत शिविर लगाया है. इसका निरीक्षण जिला के प्रभारी सचिव सह बिहार सरकार के प्रधान सचिव ने किया. सोमवार को शिविर का निरीक्षण जिला के प्रभारी सचिव शिशिर कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement