19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गले में घुसा बांस, मौके पर मौत

एनएच 327इ पर बांस लदे ट्रक से डीजे वाहन की टक्कर मंगलवार रात बसैटी से बरात के साथ डीजे वाहन लेकर जा रहे चालक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. बांस लदे ट्रक से टक्कर में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. प्रतिनिधि, रानीगंज रानीगंज अररिया एनएच 327इ पर रामपुर गांव स्थित बैरियर […]

एनएच 327इ पर बांस लदे ट्रक से डीजे वाहन की टक्कर
मंगलवार रात बसैटी से बरात के साथ डीजे वाहन लेकर जा रहे चालक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. बांस लदे ट्रक से टक्कर में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
प्रतिनिधि, रानीगंज
रानीगंज अररिया एनएच 327इ पर रामपुर गांव स्थित बैरियर के समीप मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में एक पिकअप वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक क्षेत्र के खरहट पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव निवासी विनोद कुमार मंडल बताया गया. घटना को लेकर मृतका विनोद कुमार मंडल के भतीजे अशोक मंडल ने रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है.
जानकारी अनुसार मंगलवार की संध्या बसैटी से बरात के साथ डीजे से संबंधित पिकअप वाहन संख्या डब्ल्यू बी 76-5732 लेकर विनोद पूर्णिया के बनमनखी जा रहे थे. इसी दौरान बैरियर के समीप बांस लदा हुआ ट्रक संख्या बीआर-2 एच 7202 से पिकअप की टक्कर हो गयी. गले में बांस घुसने के कारण मौके पर ही विनोद की मौत हो गयी.
सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे व दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. शव को कब्जे में लेकर थाना परिसर लाया. बुधवार को शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भिजवाया गया.
वहीं घटना से मृतक के परिजनों के बीच माहौल गमगीन हो गया. बताया जाता है कि मृतक विनोद कुमार मंडल तीन भाइयों में सबसे छोटा था. पूर्व में सबसे बड़े भाई प्रकाश मंडल की मौत पानी में डूबने से हुई थी.
मंझले भाई दुर्गा प्रसाद मंडल की मौत गंभीर बीमारी से हुई थी. विनोद कुमार मंडल अपने परिवार के साथ ही बड़े भाइयों के बच्चों की परवरिश भी करता था. विनोद की मौत से परिवार में आर्थिक संकट उत्पन्न होने की बात परिजनों ने कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें