फसल की बरबादी से किसान हुए मायूस बीएओ की निगरानी में हो रहा सर्वेफोटो: 15 -फसलों का नुकसान दिखाते किसान प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार की रात आंधी व ओला वृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है. पीडि़त किसान फसल की बरबादी देख गमगीन है. हालांकि स्थानीय कृषि अधिकारियों द्वारा फसलों की क्षति का आकलन किया जा रहा है, लेकिन कहीं न कहीं मुआवजा से संबंधित तकनीकी पेच से किसानों अपनी गाढ़ी कमाई लुट जाने को लेकर चिंतित हैं. शनिवार को भोड़हा पंचायत अंतर्गत बेलगच्छी के किसान मो सहीमुद्दीन ने खेतों में मकई फसल की क्षति दिखाते हुए कहा कि चार एकड़ में मकई की फसल लगायी थी. मकई के बाली में दाना भरने का समय आ गया था, लेकिन तेज हवा व ओला वृष्टि के कारण पौधा टूट कर गिर गया. खाद दुकानदार व स्थानीय साहुकारों से कर्ज लेकर फसल की बोआई की थी. सब कुछ बरबाद हो गया. कुछ यही हाल भोड़हा, पहुंसरा, परमानंदपुर, हांसा, खरहट व मझुआ पूरब सहित विभिन्न पंचायतों के किसानों का मिला. बीएओ हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि फसलों के नुकसान की सूचना पर बगुलाहा, मझुआ पश्चिम व बरबन्ना पंचायतों का सर्वे किया गया है. सर्वे अभी जारी है. सभी पंचायतों में सर्वे किया जायेगा. उन्होंने कहीं-कहीं एक ही किसान को व्यापक स्तर पर नुकसान होने की बात कही. बहरहाल गेहूं के बाद मकई फसल में हुए नुकसान से किसानों की परेशानी बढ़ने लगी है.
आंधी व ओलावृष्टि से मकई की फसल को नुकसान
फसल की बरबादी से किसान हुए मायूस बीएओ की निगरानी में हो रहा सर्वेफोटो: 15 -फसलों का नुकसान दिखाते किसान प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार की रात आंधी व ओला वृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है. पीडि़त किसान फसल की बरबादी देख गमगीन है. हालांकि स्थानीय कृषि अधिकारियों द्वारा फसलों की क्षति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement