स्वयंसेवकों को मानव सेवा व राष्ट्रीयता के प्रति किया जागरूक प्रतिनिधि, रानीगंजकलावती स्नातक महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम व द्वितीय इकाई के सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को किया गया. संबंधित शिविर 31 मार्च को आरंभ हुआ था. क्षेत्र के हसनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या दो स्थित महादलित टोला में प्रथम इकाई व बरबन्ना पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 14 स्थित महादलित टोला में द्वितीय इकाई के लिए शिविर आयोजित हुआ था. शिविर का उद्घाटन व समापन प्रधानाचार्य प्रो जय प्रकाश मल्लिक ने किया. मौके पर द्वितीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो सुभाष कुमार ने कहा कि शिविर के माध्यम से स्वयंसेवकों को मानव सेवा व राष्ट्रीयता के प्रति जागरूक किया गया. शिविर के दौरान स्वास्थ्य, स्वच्छता, पौधरोपण, ग्रामीण आर्थिक सर्वेक्षण व स्थानीय जन समस्याओं के निदान को लेकर विभिन्न काम स्वयंसेवक द्वारा किया गया. वहीं वार्ड संख्या 14 में बिजली समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य कुशिया देवी की अगुआई में आक्रोश व्यक्त किया. इसके निदान को लेकर कनीय विद्युत अभियंता से संपर्क कर निदान की दिशा में पहल की गयी. समापन कार्यक्रम का संचालन प्रथम इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अवधेश कुमार ने किया. मौके पर तृतीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो चंदन कुमार, प्रो गजेंद्र कुमार सिंह, प्रो प्रदीप कुमार पूर्वे, प्रो मिथिलेश कुमार सिंह, प्रो गोविंद मेहता, विवेक, सौरभ, पिंटू, शैलजा, प्रियंका, खुशबू व प्रतिमा सहित सभी स्वयंसेवक मौजूद थे.
महादलित टोला में आयोजित हुआ एनएसएस का विशेष शिविर
स्वयंसेवकों को मानव सेवा व राष्ट्रीयता के प्रति किया जागरूक प्रतिनिधि, रानीगंजकलावती स्नातक महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम व द्वितीय इकाई के सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को किया गया. संबंधित शिविर 31 मार्च को आरंभ हुआ था. क्षेत्र के हसनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या दो स्थित महादलित टोला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement