18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बथनाहा से बीरगंज तक हो रेल लाइन का निर्माण

प्रतिनिधि, जोगबनीजोगबनी से इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट निर्माण का काम जहां प्रगति पर है, वहीं बथनाहा से रेल लाइन बिछाने का कार्य भी चल रहा है. हालांकि दोनों निर्माण कार्य में नेपाल के ही बुद्ध नगर एकीकृत भंसार चौकी अधिकारियों व व्यवसायियों के बीच गतिरोध पैदा हो रहा है. भारत सरकार की ओर से बथनाहा से […]

प्रतिनिधि, जोगबनीजोगबनी से इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट निर्माण का काम जहां प्रगति पर है, वहीं बथनाहा से रेल लाइन बिछाने का कार्य भी चल रहा है. हालांकि दोनों निर्माण कार्य में नेपाल के ही बुद्ध नगर एकीकृत भंसार चौकी अधिकारियों व व्यवसायियों के बीच गतिरोध पैदा हो रहा है. भारत सरकार की ओर से बथनाहा से कटहरी तक रेल पटरी बिछाने की बात आधिकारिक स्तर पर कही जा रही है, पर स्थल विवाद के कारण रेल लाइन निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. बीरगंज व्यवसायी संघ ने मांग की है कि इस रेलमार्ग का विस्तार करते हुए बीरगंज लाया जाय. भारत के कोलकाता व विशाखापत्तनम बंदरगाह भी इस मार्ग से जोड़ा जाय. बीरगंज नेपाल व्यवसायी संघ के सदस्यों का कहना है कि अगर बीरगंज तक रेलमार्ग विस्तार किया जाता है तो पेट्रोलियम पदार्थ, नमक, फल व कच्चे माल का आयात करने में सुविधा होगी. व्यवसायियों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि विशाखापत्तनम व कोलकाता बंदरगाह की दूरी बीरगंज से एक समान है. उद्योग संगठन मोरंग अध्यक्ष शिव शंकर अग्रवाल के अनुसार रेल विस्तार निर्माण का कार्य जितनी जल्दी हो सके पूरा किया जाय. इसके लिए भारतीय रेलमंत्री से भी वार्ता किये जाने की बात कही. हाल ही में अध्यक्ष ने जोगबनी कस्टम के उपायुक्त परमेश गुप्ता के साथ इस संबंध में बातचीत की है. नेपाल इंटर मॉडल यातायात विकास समिति के निदेशक लक्ष्मण बहादुर ने भी नेपाली जनता के हित में इस सुविधा की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें