सहायक लिपिक को किया जायेगा निलंबित, पंचायत शिक्षक होंगे बर्खास्तप्रतिनिधि, अररिया मैट्रिक परीक्षा के दौरान कदाचार कराने में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार हुए वीक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि फारबिसगंज स्थित द्विजदेनी उच्च विद्यालय के सहायक लिपिक अनवर राज को जिलाधिकारी ने स्वयं कदाचार कराने के आरोप में गिरफ्तार किया था, पर वह पुलिस को चकमा देकर हिरासत में लिये गये अभिभावकों के साथ दंड जमा कर छूटने के कामयाब हो गया था. फारबिसगंज पुलिस ने मामले में भूल होने की बात कही है. और कहा है कि उन्हें तो विभिन्न धाराओं के अंतर्गत जेल थाना था. डीइओ ने बताया कि सहायक लिपिक के विरुद्ध शिक्षा उप निदेशक पूर्णिया को पत्र लिखा जा रहा है. उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित करने की अनुशंसा की जा रही है. मध्य विद्यालय ढोलबज्जा में गिरफ्तार वीक्षक पंचायत शिक्षक हैं, उन्हें जेल भेजा जा चुका है. पंचायत नियोजन समिति को इस संबंध में पत्र लिख कर शिक्षक को बरखास्त करने की कार्रवाई करने का अनुरोध किया जा रहा है. पंचायत राज पदाधिकारी को भी पत्र देकर पंचायत सचिव को कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. डीइओ ने बताया कि कदाचार कराने में शामिल वीक्षकों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा. परीक्षा को बदनाम करने का कार्य किया गया है. इसके अलावा जिस परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है. उस समय वीक्षक के रुप में कार्य करने वाले शिक्षकों को काली सूची में डाला जायेगा. स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
कदाचार कराने के आरोप में गिरफ्तार वीक्षकों पर होगी कार्रवाई-डीइओ
सहायक लिपिक को किया जायेगा निलंबित, पंचायत शिक्षक होंगे बर्खास्तप्रतिनिधि, अररिया मैट्रिक परीक्षा के दौरान कदाचार कराने में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार हुए वीक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि फारबिसगंज स्थित द्विजदेनी उच्च विद्यालय के सहायक लिपिक अनवर राज को जिलाधिकारी ने स्वयं कदाचार कराने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement