25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने किया पोशाक राशि का वितरण

जोकीहाट: प्रखंड क्षेत्र के किसान कॉलेज सिसौना में 75 छात्रों के बीच पोशाक राशि वितरित की गयी. स्थानीय विधायक सरफराज आलम व कॉलेज सचिव हरिश्चन्द्र झा उर्फ बेचन झा की उपस्थिति में छात्रों को एक हजार रुपये प्रत्येक छात्र की दर से पोशाक राशि दी गयी. मौके पर विधायक ने छात्रों को संबोधित करते हुए […]

जोकीहाट: प्रखंड क्षेत्र के किसान कॉलेज सिसौना में 75 छात्रों के बीच पोशाक राशि वितरित की गयी. स्थानीय विधायक सरफराज आलम व कॉलेज सचिव हरिश्चन्द्र झा उर्फ बेचन झा की उपस्थिति में छात्रों को एक हजार रुपये प्रत्येक छात्र की दर से पोशाक राशि दी गयी. मौके पर विधायक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा अनमोल धन है. शिक्षित व्यक्ति समाज को गुमराह होने से रोकता है, साथ ही एक अच्छे समाज का निर्माण करता है.

शिक्षा के बगैर इंसान में इंसानियत नहीं आ सकती. मौके पर प्रधानाचार्य असलम परवेज, फैयाज आलम, एजाज आलम, गयानंद दास, घनश्याम सिंह, अशोक कुमार, अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे.

अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में एक गिरफ्तार प्रतिनिधि,जोकीहाट जोकीहाट थानाध्यक्ष एमए हैदरी व पुअनि पुरुषोत्तम सिंह ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए चकई निवासी महेंद्र साह को उनके निवास स्थान से रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया. उसके विरुद्ध अवैध ढंग से शराब बेचने को ले कर थाना कांड संख्या 67/15 दर्ज था. महेंद्र साह को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें