पिता ने जतायी दहेज के लिए हत्या की आशंकाफोटो:8-मृतक महिला प्रतिनिधि,भरगामाभरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गांव में बीस वर्षीय एक नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है़ मृतका अंजुम खातून बरमोतरा निवासी नजामुद्दीन की पुत्री थी़ एक माह पूर्व ही पैकपार गोविंदपुर निवासी इत्सखार के साथ उसकी शादी हुई थी. सूचना मिलने पर भरगामा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की व लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भिजवाया़ नजामुद्दीन ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी एक माह पूर्व ही हुई थी़ दहेज के रूप में उन्होंने एक लाख पच्चीस हजार रुपये दिया था. शेष पांच हजार की मांग लगातार उनसे की जा रही थी, जिस पर उन्होंने मकई बेच कर रुपये देने की बात कही थी़ उन्होंने बताया कि ससुरालवाले लगातार उनकी पुत्री को तंग करते थे़ उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज की शेष राशि के लिए पुत्री की हत्या गला दबाकर उसके ससुरालवालों ने कर दी़ भरगामा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है़
नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत
पिता ने जतायी दहेज के लिए हत्या की आशंकाफोटो:8-मृतक महिला प्रतिनिधि,भरगामाभरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गांव में बीस वर्षीय एक नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है़ मृतका अंजुम खातून बरमोतरा निवासी नजामुद्दीन की पुत्री थी़ एक माह पूर्व ही पैकपार गोविंदपुर निवासी इत्सखार के साथ उसकी शादी हुई थी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement