रानीगंज : क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में शनिवार की दोपहर वज्रपात से एक मजदूर की मौत हो गयी. मिली जानकारी अनुसार 45 वर्षीय अजरुन ऋषिदेव बहियार में धान की निकाई कर रहा था. इसी बीच तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आ गया.
सूचना पर मुखिया प्रदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए मामले की सूचना बौंसी पुलिस को दी. मृतक की पत्नी रधिया देवी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया.
वहीं क्षेत्र के दौरे पर आये अनुसूचित जाति–जनजाति कल्याण मंत्री जीतन राम मांझी ने भी कई जदयू नेताओं के साथ मिर्जापुर पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दी व मुआवजा का भरोसा दिलाया. वहीं मुखिया ने तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत सहायता राशि दी.
वहीं अररिया आरएस ओपी क्षेत्र अंतर्गत भाग मोहब्बत गांव के मो आलम के 13 वर्षीय पुत्र मो रकीब की मौत वज्रपात से शनिवार को हो गयी. जानकारी अनुसार रकीब रेलवे लाइन के किनारे अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान वर्षा होने लगी और वज्रपात से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मौके पर पहुंचे ओपी अध्यक्ष पंकज कुमार ने शव को कब्जे में लेना चाहा लेकिन मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम कराने का विरोध किया.