फोटो:3- नुक्कड़ टीम को विदा करते डीएम प्रतिनिधि, अररियाअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कुपोषण मुक्त बिहार बनाने के सपने को साकार करने को ले रविवार को आइसीडीएस कार्यालय द्वारा जागरूकता रथ निकाला गया. जागरूकता रथ को जिला पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने हरि झंडी दिखा कर समाहरणालय परिसर से विदा किया. नुक्कड़ नाटक की टीम जिले में एक महीने तक नब्बे स्थानों पर नुक्कड़ नाटक कर महिलाओं को कुपोषण से मुक्त करने के लिए जागरूक करेगी. साथ ही बच्चों को स्वच्छ रखने व जन्म के बाद छह माह तक बच्चों को मां का दूध व छह माह के बाद नियमित रूप से पोषक आहार के लाभ के बारे में बतायेंगे. मौके पर डीएम श्री सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम अपने आप में प्रशंसनीय हैं, पर ईमानदारी से इसे किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए नुक्कड़ नाटक की टीम गांव में जाकर पंचायत प्रतिनिधियों को भी इसकी सूचना दे व उन्हें इस अभियान में शामिल करे. मौके पर एसडीपीओ राजीव रंजन, डीपीओ डॉ के पी महतो, डीएफआइडी के डीपीओ परिमल झा, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, एल एस विपुला कुमारी, मधलता कुमारी, जरफी परविण, अभिलाषा के अलावा सेविका सहायिकाएं मौजूद थी. नुक्कड़ नाटक टीम में संजय ठाकुर, सिंपी कुमारी, रंजन कुमार, शेखर कुमार, विजय शंकर ठाकुर, शिवम कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
फाईल 5, अररिया की खबरें. कुपोषण मुक्त बिहार के तहत जागरूकता रथ हुआ रवाना -डीएम ने दिखायी हरि झंडी
फोटो:3- नुक्कड़ टीम को विदा करते डीएम प्रतिनिधि, अररियाअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कुपोषण मुक्त बिहार बनाने के सपने को साकार करने को ले रविवार को आइसीडीएस कार्यालय द्वारा जागरूकता रथ निकाला गया. जागरूकता रथ को जिला पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने हरि झंडी दिखा कर समाहरणालय परिसर से विदा किया. नुक्कड़ नाटक की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement