18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन निगम की बस जली

चालक की सक्रियता से सुरक्षित बचे शत्री पटना से जोगबनी आ रही थी बस फारबिसगंज-जोगबनी एनएच 57 ए पर मटियारी के समीप हुई घटनाफोटो:14-धू धू कर जलती बस को देखते लोग प्रतिनिधि, फारबिसगंजफारबिसगंज-जोगबनी एनएच 57 ए मुख्य मार्ग पर मटियारी के समीप बुधवार को पटना से जोगबनी जा रही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की […]

चालक की सक्रियता से सुरक्षित बचे शत्री पटना से जोगबनी आ रही थी बस फारबिसगंज-जोगबनी एनएच 57 ए पर मटियारी के समीप हुई घटनाफोटो:14-धू धू कर जलती बस को देखते लोग प्रतिनिधि, फारबिसगंजफारबिसगंज-जोगबनी एनएच 57 ए मुख्य मार्ग पर मटियारी के समीप बुधवार को पटना से जोगबनी जा रही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की गौरव बस बीआर 01 पीडी 0757 जल कर रख हो गयी. हालांकि इस घटना में बस में सवार यात्री चालक की सक्रियता व स्थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षित बच गये. बताया जाता है कि बस पटना से जोगबनी आ रही थी. इसी क्रम में शहर के सुभाष चौक से पूर्व ही शॉट सर्किट होने के कारण बस के पिछले हिस्से में आग लग गयी. इसके बाद चालक यात्रियों को सुरक्षित उतारते हुए मटियारी तक पहुंच गया और भीड़-भाड़ वाले जगह से बाहर बस मटियारी में ले जाकर खड़ा कर दिया. जब तक बस मटियारी पहुंची, आग ने बस को पूरी तरह अपने चपेट में ले लिया था. बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद चालक फरार हो गया. सूचना मिलते ही बीडीओ गोपाल कृष्णन, थानाध्यक्ष विपिन कुमार दमकल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. दमकल व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस जल कर खाक हो गयी.इन्होंने किया सहयोग मटियारी पैक्स के समीप बस में लगी आग पर काबू पाने में सरपंच प्रतिनिधि दिलीप सिंह, पंसस बैद्यनाथ मंडल, मो मुख्तार, जाहिर, कफिल अहमद पैक्स अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि प्रो उद्यानंद यादव, पंसस संतोष पासवान, हामिद अंसारी, नौशाद आलम, शंकर ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, अमर कामत, हरि मेहता, मुकेश सिंह, संजीव सिंह, अशोक फुलसरिया, अशोक गुप्ता, प्रमोद कुमार आदि ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें