23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल 22, अररिया की खबरें-

प्रेरणा प्रशिक्षण 23 से प्रतिनिधि, पलासी बीआरसी पलासी में 30 दिवसीय प्रेरणा गैर आवासीय प्रशिक्षण 23 फरवरी से बीइओ मंसूर आलम के अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षण में कुल 40 प्रतिभागी शिक्षकों ने भाग ली. प्रशिक्षण आनंत मोहन ठाकुर व राजकुमार सुतिहार के द्वारा सभी कुल 40 प्रतिभागियों को दिया जा रहा है. मारपीट […]

प्रेरणा प्रशिक्षण 23 से प्रतिनिधि, पलासी बीआरसी पलासी में 30 दिवसीय प्रेरणा गैर आवासीय प्रशिक्षण 23 फरवरी से बीइओ मंसूर आलम के अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षण में कुल 40 प्रतिभागी शिक्षकों ने भाग ली. प्रशिक्षण आनंत मोहन ठाकुर व राजकुमार सुतिहार के द्वारा सभी कुल 40 प्रतिभागियों को दिया जा रहा है. मारपीट में चार घायल प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग गांव में शुक्रवार को हुई आपसी विवाद व मारपीट में दो महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गया. घायल सत्या देवी पति बालेश्वर मंडल व बालेश्वर मंडल भटगांव, रंभा देवी पति सतीश मंडल भटगांव शामिल है. वहीं मजलिसपुर गांव के शिवानंद मंडल सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने किया. रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रतिनिधि, पलासीपीएचसी पलासी में शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रभारी डॉ जहांगीर आलम के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सचिव डॉ एपी सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक खतीब अहमद, लेखापाल पवन बजरंग, सदस्य मो शमशाद आलम, परमानंद साह, परमेश्वरी देवी, शिव देवी आदि उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से आगामी बैठक का समीक्षा कर नई कार्य व्यवस्था पर प्रस्ताव लिया गया. पीएचसी का रंगा-रोहन आदि पर चर्चा की गयी. पेंशन वितरण शुरू प्रतिनिधि, पलासीविभिन्न कोटि के पेंशनधारियों की राशि वितरण शिविर का आयोजन प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला परिसर में बीडीओ रेखा कुमारी के अध्यक्षता में गुरुवार से आरंभ किया गया. बीडीओ रेखा कुमारी ने बताया कि शुक्रवार तक छह पंचायत धर्मगंज, सोहंदर, पकड़ी, दिघली, नकटाखुर्द, चहटपुर पंचायत के लाभार्थी के बीच वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें