अररिया: बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सोमवार को आयोजित द्वितीय स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी. परीक्षा के दौरान सभी 11 केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. परीक्षा की अवधि में डीएम व एसपी सहित सभी वरीय अधिकारी बारी-बारी से केंद्रों का जायजा लेते नजर आये.
जिला अपर सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी एडीपीआरओ द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सभी 11 केंद्रों पर कुल 4300 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, पर लगभग 25 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कुल 1037 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए.
केवल 3263 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी. परीक्षा केंद्रों पर जहां दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी व पुलिस बल तैनात दिखे. वहीं इस दौरान डीएम नरेंद्र सिंह, एसपी विजय कुमार वर्मा, एडीएम मुनि लाल जमादार, डीडीसी अरशद अजीज व सहायक जोनल समन्वयक सह एसडीओ संजय कुमार केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लेते दिखे. नोडल पदाधिकारी सह फारबिसगंज के डीसीएलआर शादुल हसन खान, अररिया के डीसीएलआर विकास कुमार भी केंद्रों का जायजा ले रहे थे.
बताया गया कि सभी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट भी गश्त करते रहे. एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई. कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली है.