अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर दिया सख्त निर्देश थानाध्यक्ष को पढ़ाया सोशल पुलिसिंग का पाठफोटो: 11-मौके पर मौजूद डीआइजी, एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारीप्रतिनिधि, रानीगंजआपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण व विभिन्न लंबित मामलों की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी राम नारायण सिंह रानीगंज थाना पहुंचे. मौके पर डीआइजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान एसपी विजय कुमार, एएसपी राजीव रंजन, फारबिसगंज डीएसपी अजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक ज्योतिष कुमार सिन्हा, रानीगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार व नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित रानीगंज सर्किल के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे. इस दौरान डीआइजी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को मामले का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया है. डीआइजी ने वांछित अपराधियों के साथ ही विभिन्न कांडों में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया. मौके पर मौजूद सभी थानाध्यक्ष को सोशल पुलिसिंग के माध्यम से आम लोगों में विश्वास जगाने का निर्देश दिया. अपराधियों के गतिविधियों पर पैनी निगाह रखने के साथ ही असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए नियमित तौर पर वाहन चेकिंग व पुलिस गस्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. वहीं क्षेत्र के विभिन्न थाना में लंबित कांडों की संख्या में अधिकता के कारण डीआइजी ने नाराजगी जाहिर किया है. इसके लिए संबंधित थानाध्यक्ष को स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है. वहीं रानीगंज थाना में डीआइजी के साथ ही विभिन्न वरीय पुलिस पदाधिकारियों की एक साथ मौजूदगी से पुलिस कर्मियों के बीच भागमभाग की स्थिति बनी रही. सभी थानाध्यक्ष ने अपने थाना क्षेत्र के स्थिति से डीआइजी को अवगत कराया.
BREAKING NEWS
लंबित मामलों का करें निष्पादन : डीआइजी
अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर दिया सख्त निर्देश थानाध्यक्ष को पढ़ाया सोशल पुलिसिंग का पाठफोटो: 11-मौके पर मौजूद डीआइजी, एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारीप्रतिनिधि, रानीगंजआपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण व विभिन्न लंबित मामलों की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी राम नारायण सिंह रानीगंज थाना पहुंचे. मौके पर डीआइजी को गार्ड ऑफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement