रानीगंज: मुख्यालय स्थित लालजी उच्च विद्यालय के समीप गुरुवार को यूरिया की किल्लत व नकली खाद बेचे जाने के विरोध में किसानों ने रानीगंज-अररिया एनएच 327 ई को जाम कर दिया. इस दौरान लगभग साढ़े तीन घंटे तक आक्रोशित किसानों ने आवागमन बाधित रखा. सड़क जाम की सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार सदल-बल मौके […]
रानीगंज: मुख्यालय स्थित लालजी उच्च विद्यालय के समीप गुरुवार को यूरिया की किल्लत व नकली खाद बेचे जाने के विरोध में किसानों ने रानीगंज-अररिया एनएच 327 ई को जाम कर दिया. इस दौरान लगभग साढ़े तीन घंटे तक आक्रोशित किसानों ने आवागमन बाधित रखा.
सड़क जाम की सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस कर्मियों ने किसानों को समझा कर सड़क जाम समाप्त करवाने का प्रयास किया, लेकिन काफी समझाने के बावजूद किसान यूरिया उपलब्ध कराने व नकली खाद बेचने वाले खाद दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर अड़े रहे.
नहीं पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारी
कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों की समस्या से अवगत कराया गया, पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. इससे किसानों का आक्रोश बढ़ता गया. मौके पर मधुलता के किसान विनोद कुमार मेहता, धीरेंद्र कुमार यादव, घनश्याम मेहता व प्रकाश मेहता ने कहा कि एक तरफ दिन के उजाले में खाद दुकानदारों द्वारा यूरिया की कमी का हवाला देते हुए यूरिया नहीं बेचने की बात कही जाती है. वहीं दूसरी तरफ शाम ढलते ही तीन सौ रुपये की कीमत वाला यूरिया सात सौ से आठ सौ रुपये में बिकने लगता है. धड़ल्ले से मिलावटी व नकली खाद भी बेचा जा रहा है.
प्रशासनिक अधिकारी मामले के प्रति उदासीन बने हुए हैं.
किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से यूरिया की कालाबाजारी किये जाने का भी आरोप लगाया. मौके पर पहुंची बीडीओ मधु कुमारी ने कथित नकली खाद की जांच व मामले में संलिप्त दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देकर किसानों के गुस्से को शांत किया. लगभग साढ़े तीन घंटे के बाद मुख्य सड़क पर आवागमन बहाल हो पाया. जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.