अररिया: गोपनीय प्रशाखा में मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम नरेंद्र कुमार सिंह ने अंचलाधिकारियों व प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर जहां विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की़ वहीं छह फरवरी को पूर्णिया में होने वाली बैठक के लिए आवश्यक तैयारी का भी निर्देश वरीय अधिकारियों को दिया़ एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि भूमि विवाद के मामलों को गंभीरता से लेकर त्वरित निष्पादन का निर्देश देते हुए डीएम ने सभी अंचलाधिकारियों से कहा कि ऑपरेशन भूमि दखल देहानी व अभियान बसेरा के तहत चल रहे कामों को भी जल्द खत्म करवायें़ सीओ को इसके लिए एक माह का समय दिया गया़.
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ डीएम ने मनरेगा व इंदिरा आवास योजना की प्रगति की भी समीक्षा की़ बैठक में बीडीओ व सीओ के अलावा एडीएम मुनि लाल जमादार, डीडीसी अरशद अजीज, एसडीओ संजय कुमार व सुभाष नारायण, डीसीएलआर शादुल हसन खान, वरीय उप समाहर्ता बुद्ध प्रकाश व प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे़