अररिया: बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ के सदस्यों का दो दिवसीय हड़ताल व धरना कार्यक्रम मंगलवार को समाप्त हो गया. इस बाबत जिलाधिकारी को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.
इनकी मांगों में नियमावली का गठन, आउट सोर्सिंग की व्यवस्था समाप्त करने व विभाग द्वारा तृतीय संवर्ग में समायोजन करना, 60 वर्ष क ी उम्र तक जॉब सुरक्षा देना, मानदेय में प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि व माहवारी भुगतान करना, महिला कर्मियों को नियमित सेवा कर्मियों की तरह मातृत्व अवकाश व विशेष अवकाश देना शामिल है.
धरना में संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार निराला, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, सचिव विकास कुमार, संयुक्त सचिव पंकज वर्मा व अनिल पूर्वे, प्रवक्ता रजनीश कुमार वर्मा, मीडिया प्रभारी राजीव रंजन, कोषाध्यक्ष जितेश कुमार आदि शामिल थे. धरना समापन के बाद कर्मियों ने जुलूस भी निकाला.