परिजनों ने पीएचसी में किया हंगामाफोटो:18-पीएचसी में आक्रोशित परिजनों को समझाते थानाध्यक्ष प्रतिनिधि, नरपतगंज पीएचसी नरपतगंज में चिकित्सक पर मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों के हंगामे को देखते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुखी राउत पीएचसी से चले गये. जानकारी अनुसार मधुरा दक्षिण वार्ड संख्या 10 निवासी 60 वर्षीय अचिया देवी को उनके परिजनों ने गंभीर अवस्था में पीएचसी में सोमवार की सुबह भरती कराया. चिकित्सक ने स्लाइन चढ़ाने के बाद मरीज की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया. इस पर परिजन इंद्रदेव पासवान, ब्रह्मदेव पासवान, शंभु पासवान, कुणाल कुमार, चंद्रेश्वर पासवान आदि हंगामा करने लगे. इन लोगों ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ सुखी राउत की लापरवाही के कारण स्लाइन चढ़ाने के बाद रोगी की स्थिति और खराब हो गयी. परिजनों के हंगामा के बाद मौके से चिकित्सक चले गये. सूचना पर थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित पुलिस बल ने पीएचसी पहुंच कर आक्रोशित परिजनों को शांत कराया व गंभीर अवस्था में मरीज को फारबिसगंज भिजवाया.
चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप
परिजनों ने पीएचसी में किया हंगामाफोटो:18-पीएचसी में आक्रोशित परिजनों को समझाते थानाध्यक्ष प्रतिनिधि, नरपतगंज पीएचसी नरपतगंज में चिकित्सक पर मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों के हंगामे को देखते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुखी राउत पीएचसी से चले गये. जानकारी अनुसार मधुरा दक्षिण वार्ड संख्या 10 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement