अररिया: सर्वशिक्षा अभियान द्वारा जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता तरंग का आयोजन शनिवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में किया जायेगा. इसकी जानकारी एसएसए के मीडिया संभाग प्रभारी मोख्तार आलम ने दी.
उन्होंने बताया कि तरंग के तहत जिले के वर्ग छह से आठ के स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.
इसके तहत 100 व 400 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले रेस, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्विज, शब्द प्रतियोगिता, कविता लेखन व संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. श्री आलम ने बताया कि पहले विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. इसके बाद विद्यालय स्तर से चयनित प्रतिभागी का प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रखंड स्तर से चयनित प्रतिभागियों का जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. बताया कि तरंग कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी विजय कुमार वर्मा करेंगे.