नरपतगंज: प्रखंड क्षेत्र के पिठौरा पंचायत के मुखिया नरेश कामत द्वारा अवैध खनन का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर पिठौरा निवासी अमरेंद्र प्रसाद गुप्ता पिता शिव नारायण गुप्ता ने आठ दिन पूर्व ही सड़क की जमीन पर अवैध खनन के मामले से बीडीओ व थानाध्यक्ष को अवगत कराया था, लेकिन बीडीओ द्वारा आठ दिन बाद भी जांच नहीं की गयी.
जानकारी के अनुसार परियाही नहर पांच आरडी से कई पंचायत को जोड़ने वाले खैरा कोशकापुर सड़क को पिठौरा के समीप मुखिया द्वारा अवैध खनन किया गया. इसका विरोध ग्रामीण द्वारा भी किया गया. इस संदर्भ में बीडीओ आशुतोष ने बताया कि मामले की जानकारी है. जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.