नरपतगंज : नरपतगंज प्रखंड में यूरिया की कमी को ले सैकड़ों किसानों ने एनएच 57 जाम कर प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. किसानों का आरोप था कि यूरिया खुले बाजार में नहीं मिल रहा है, जबकि कथित जमाखोरों द्वारा अधिक कीमत पर यूरिया बेचा जा रहा है. इसके विरोध में किसानों ने एनएच जाम कर विरोध जताया.
जाम के कारण लगभग दो घंटे तक नरपतगंज-फारबिसगंज मार्ग पर वाहनों की कतार लगी रही. जाम कर रहे अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष श्याम देव राय, मनोज राय, संतोष राय, मिश्री राय, बुधन पासवान, हीरालाल यादव, नागेश्वर कामत, हरिनंदन यादव, आशोक यादव ने बताया कि विभाग द्वारा समय पर यूरिया उपलब्ध नहीं कराया जाता है, लेकिन खाद दुकानदार 650 रुपये तक यूरिया बेचा जा रहा है.
जाम की सूचना पर बीडीओ आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार, अनि राकेश कुमार सहित पुलिस बल के जवान जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित किसानों को शांत कराया. इसके साथ ही बीडीओ ने तीन दिनों के अंदर यूरिया उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद किसानों ने जाम हटाया व सड़क को चालू कराया.