29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक की मौत, तीन घायल

दुर्घटना : अररिया-बहादुरगंज एनएच 327 इ पर दो सड़क हादसा एनएच 327 इ पर गुरुवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में बैलगाडी चालक की मौत हो गयी, वहीं तीन घायल हो गये. घायल सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. ट्रक व डंपर की टक्कर के बाद एनएच पर परिचालन अवरुद्ध हो गया. अररिया : अररिया-बहादुरगंज […]

दुर्घटना : अररिया-बहादुरगंज एनएच 327 इ पर दो सड़क हादसा
एनएच 327 इ पर गुरुवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में बैलगाडी चालक की मौत हो गयी, वहीं तीन घायल हो गये. घायल सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. ट्रक व डंपर की टक्कर के बाद एनएच पर परिचालन अवरुद्ध हो गया.
अररिया : अररिया-बहादुरगंज एनएच 327ई पर पनार पुल के समीप गुरुवार को ट्रैक्टर ने बैलगाड़ी में सामने से टक्कर मार दिया. हादसे में गाड़ीवान के साथ ही एक बैल की भी मौत हो गयी. वहीं ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर का पैर टूट गया. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सदर अस्पताल के एबुंलेंस से घायल मजदूर व गाड़ीवान के शव को अस्पताल लाया गया. बैरगाछी ओपीध्यक्ष अखिलेश कुमार ने सदल बल घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली. मृतक की पहचान मो शरीफ (25 वर्ष) पिता ऐनुल दियारी मजगामा निवासी के रूप में की गयी. घायल मजदूर विनोद विश्वास इटहरा का रहने वाला बताया जाता है.
मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर अररिया आरएस मंडी से चावल व गेहूं लोड कर ताराबाड़ी जा रहा था. दूसरी ओर से गाड़ीवान मो शरीफ बैलगाड़ी लेकर लेकर आ रहा था. हादसे के बाद ट्रैक्टर व बैलगाड़ी सड़क से नीचे पलट गये. इससे मो शरीफ व एक बैल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना पर पहुंची अररिया बैरगाछी ओपी पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी थी. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
बैरगाछी ओपीध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. घटनास्थल पर ग्रामीण पुलिस की तैनाती कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें