21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने विद्यालय के द्वारा पर किया प्रदर्शन

पोशाक राशि वितरण में राशि लेने का किया विरोधफोटो:18-प्रदर्शन करते विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कनखुदिया पंचायत के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय सोहागपुर में मंगलवार को छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के वितरण के दौरान शिक्षकों द्वारा बरती गयी अनियमितता के विरोध में गुरुवार को अभिभावकों ने विद्यालय के प्रवेश […]

पोशाक राशि वितरण में राशि लेने का किया विरोधफोटो:18-प्रदर्शन करते विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कनखुदिया पंचायत के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय सोहागपुर में मंगलवार को छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के वितरण के दौरान शिक्षकों द्वारा बरती गयी अनियमितता के विरोध में गुरुवार को अभिभावकों ने विद्यालय के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन किया. ग्रामीण ललिता देवी, कौशल्या देवी, सुशीला देवी, मीना देवी, सीता देवी, गीता देवी, उमेश प्रसाद साह, राधेश्याम मंडल, सुभाष विश्वास, योगेंद्र साह सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार मांझी सहित अन्य शिक्षकों के विरुद्ध नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था कि 20 जनवरी मंगलवार को विद्यालय बंद था, पर शिक्षकों ने पोषक क्षेत्र के कुछ बच्चों को गुप्त सूचना देकर विद्यालय में बुलाया और छात्रवृत्ति व पोशाक राशि वितरण किया. ग्रामीणों को सूचना मिली कि बच्चों से छात्रवृत्ति व पोशाक राशि वितरण में प्रत्येक बच्चों से 100-200 रुपये लिया जाता है. इसी के सूचना पर वे लोग विद्यालय गये और प्रधानाध्यापक विद्यालय से बाहर जाने को कहा. ऐसा नहीं करने पर मुकदमा करने की धमकी दी. इस दौरान कहासुनी पर प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षक भड़क गये और कुरसी तोड़ दिया व रजिस्टर फाड़ दिया. ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. ग्रामीणों ने कहा कि कुछ बच्चों का हस्ताक्षर करा छात्रवृत्ति व पोशाक राशि अब तक नहीं दी गयी है. ग्रामीणों ने मुखिया, बीइओ, बीडीओ, प्रखंड प्रमुख, डीइओ, डीएम को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें