अररिया: जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया आरएस में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधक समिति की वार्षिक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने की. बैठक में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डीके साहु, मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य डॉ बीएन झा, सांसद प्रतिनिधि केएन विश्वास आदि मौजूद थे.
बैठक में निर्णय लिया गया कि विद्यालय परिसर में एक बहू उद्देश्यीय हॉल का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावा विद्यालय विकास के लिए अलग-अलग योजनाओं पर विचार किया गया.
डीएम ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन सही तरीके होना चाहिए तथा विद्यालय से उत्तीर्ण छात्र, जो बड़े-बड़े ओहदे पर पहुंच कर अपने जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. उनकी फोटो विद्यालय में लगायी जाय, वे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए आइकॉन साबित हो सकेंगे. विद्यालय में वार्षिक उत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया. विद्यालय में एक वर्ष के अंतर्गत शिक्षण व सांस्कृतिक कार्यक्रम में अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को डीएम ने पुरस्कृत किया.