कुर्साकांटा: प्रखंड क्षेत्र में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से भाजपा कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड कार्य समिति की बैठक आयोजित की गयी.
इसकी अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी ने की. बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला प्रभारी मनोज सिंह, सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मौके पर जिला सदस्यता प्रभारी विजय नाथ झा ने सभी पंचायत अध्यक्षों को सदस्यता अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर दो सक्रिय सदस्य बनाना है.
वहीं जिला प्रभारी मनोज सिंह ने कहा कि आज 554 प्रखंडों में एक साथ कार्यसमिति की बैठक आयोजित कर सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. मंच संचालन प्रखंड सदस्यता प्रभारी सुशील झा ने किया. मौके पर दुर्गा विश्वास, राकेश विश्वास, विपिन यादव, नित्यानंद यादव, सुरेश केसरी, प्रदीप यादव, फूलचंद पासवान, मो शमसुल, सत्य नारायण, विजय साह, संतोष साह, किशोर साह, इंदर यादव, चमन लता देवी आदि सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.