अररिया: शीतलहर व ठंड को देखते हुए मुख्यालय स्थित सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के वर्ग एक व दो के बच्चे गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली प्रभात फेरी में भाग नहीं ले पायेंगे. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बीइओ अररिया को पत्र निर्गत कर निर्देश दिया है कि ठंड को देखते हुए मुख्यालय के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में वर्ग एक व दो के बच्चों को प्रभात फेरी में भाग नहीं लें.
इसके लिए सभी सीआरसी व प्रधानाध्यापक को तथा निजी विद्यालय के प्राचार्य व संचालकों को इसकी जानकारी अपने स्तर से दें. आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.