अररिया: बीएसएनएल कटिहार अपने उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने तथा नये टेरिफ की जानकारी देने के लिए 15 जनवरी से पांच फरवरी तक तक टेलिफोन कैंप तथा ग्राहक जागरूकता शिविर आयोजित कर रहा है.
शिविर में नये उपभोक्ताओं को बीएसएनएल सिम कार्ड फ्री में दिये जाने के साथ ही उनके बिल आदि समस्याओं का निदान भी किया जायेगा. इसकी जानकारी मंडल अभियंता (प्रशासन) दूर संचार जिला कटिहार सुमन चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.
विज्ञप्ति में कहा गया है नये टेलीफोन कनेक्शन व कटे हुए टेलीफोन कनेक्शन का पुन: संयोजन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. शिविर में बीएसएनएल रिटेलर, डीएसए, रूरल डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए भी रजिस्ट्रेशन करवाने की सुविधा शिविर में उपलब्ध होगा. इसके अलावा बीएसएनएल का नया कंबो वाउचर प्लान लांच किया गया है. कंबो वाउचर प्लान 125 लाया गया है. जिसमें 177 मिनट का फ्री कॉल, 200 एमएसएस भी फ्री दिया जा रहा है. पोस्ट पेड उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा मात्र 111 रुपये में उपलब्ध होगा.