जयंती समारोह में अभाविप के वरीय सदस्य सहित कई शिक्षाविद व बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्रओं ने हिस्सा लिया. समारोह के दौरान स्वामी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर भारतीय सभ्यता संस्कृति के विकास में उनके योगदान को याद किया गया.
Advertisement
अभाविप ने मनायी स्वामी जी की जयंती
अररिया: स्वामी विवेकानंद की 152 वीं जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने धूम-धाम से मनाया. परिषद सदस्यों ने मौके पर स्थानीय महिला महाविद्यालय परिसर में एक विशिष्ट समारोह का आयोजन किया. जयंती समारोह में अभाविप के वरीय सदस्य सहित कई शिक्षाविद व बड़ी संख्या में स्कूली छात्र […]
अररिया: स्वामी विवेकानंद की 152 वीं जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने धूम-धाम से मनाया. परिषद सदस्यों ने मौके पर स्थानीय महिला महाविद्यालय परिसर में एक विशिष्ट समारोह का आयोजन किया.
इस दौरान नशा मुक्त देश के निर्माण, बिहार में बढ़ रहे भ्रष्टाचार व अफसरशाही सहित अन्य मामलों को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने राष्ट्र के समक्ष मौजूदा चुनौतियों व इसके निदान पर अपने विचार रखे. जयंती के मौके पर विभिन्न स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित कर स्वामी जी को याद किया गया. मोहनी देवी मेमोरियल स्कूल, एपीएस, स्कॉटिस पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न सरकारी विद्यालयों में मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वामी जी को याद किया गया.
जोगबनी प्रतिनिधि के अनुसार, स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में स्कूली छात्र-छात्रओं के बीच निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन कस्टम अधिकारी जेके सिन्हा, जिला संयोजक सत्यवान मालाकार, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजन तिवारी ने संयुक्त रूप से किया.मौके पर राजन तिवारी ने स्वामी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी के विचारों पर चलना एक समता मूलक भारत का निर्माण जैसा है, जिसमें न कोई छोटा न बड़ा होगा. मौके पर आयोजित प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement