रानीगंज. रेफरल अस्पताल परिसर स्थित सभा कक्ष में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मधु कुमारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने संयुक्त रुप से किया. इसमें 18 से 22 जनवरी तक चलने वाले पोलियो कार्यक्रम की सफलता को लेकर तैयारी की समीक्षा की गयी. मौके पर सीडीपीओ तनुजा साहा, एसएमओ अमित हस्ताना, बीएचएम शादाब समर, बीसीएम शैलेंद्र कुमार, युनिसेफ के बीएमसी विकास कुमार सिंह, शेखर मुखर्जी व एफएम सिकंदर कुमार सहित एलएस मौजूद थे. आगामी पांच दिवसीय पोलियो चक्र का उद्घाटन बीडीओ द्वारा किये जाने का निर्णय बैठक में लिया गया. बीडीओ ने पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पोलियो कर्मियों को कार्यों के प्रति समर्पित रहने की बात कही. साथ ही इस गंभीर बीमारी से छुटकारे के लिए आम लोगों को जागरूक व पोलियो कर्मी को सहयोग करने की अपील की. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि इस बार क्षेत्र के लगभग 90 हजार बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है. इस कार्य में यूनिसेफ के सीएमसी व मोबलाइजर का सहयोग रहेगा. उन्होंने कहा कि घनी आबादी, ईंट भट्ठा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों पर खास नजर रखी जायेगी.
प्रखंड स्तरीय टॉक्स फोर्स की बैठक आयोजित -18 से 22 जनवरी को पांच दिवसीय पोलियो चक्र का होगा आयोजन -90 हजार बच्चों को पिलायी जायेगी पोलियो दवा
रानीगंज. रेफरल अस्पताल परिसर स्थित सभा कक्ष में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मधु कुमारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने संयुक्त रुप से किया. इसमें 18 से 22 जनवरी तक चलने वाले पोलियो कार्यक्रम की सफलता को लेकर तैयारी की समीक्षा की गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement