डीएम के आदेश के आलोक में बीइओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी, लगभग 17 लाख रुपये के गबन का है आरोपप्रतिनिधि, अररियाजिले के भरगामा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथपुर पूर्व के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित अन्य तीन पर गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएम नरेंद्र कुमार सिंह के आदेश के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिव शंकर सुमन, प्रखंड शिक्षक कृष्ण देव सिंह, विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव मीना देवी तथा एसएसए के कनीय अभियंता सुमन कुमार भारती को अभियुक्त बनाया गया है. इन पर 17 लाख 29 हजार 150 रुपये का गबन करने का आरोप है. डीएम ने विद्यालय निरीक्षण क्रम में पाया था कि भवन निर्माण के लिए जितनी राशि की निकासी की गयी उससे कम राशि का निर्माण कार्य हुआ है. इसके अलावा दूसरे भवन के लिए राशि की निकासी कर भवन निर्माण नहीं कराया गया. मध्याह्न भोजन योजनाओं में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पायी गयी है. निरीक्षण के बाद डीएम ने एक कमेटी गठित कर जांच करवाया था. कमेटी में डीइओ, डीपीओ एमडीएम व एसएसए के सहायक अभियंता को शामिल किया गया था. तीन पदाधिकारी ने स्थल जांच कर संयुक्त रूप से जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपा. उक्त जांच रिपोर्ट में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पूर्व प्रभारी प्रखंड शिक्षक, विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव व कनीय अभियंता के विरुद्ध 17 लाख 29 हजार 150 रुपये का गबन करने का मामला सामने आया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह को इन चारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. इसके आलोक में भरगामा के बीइओ ने चारों के विरुद्ध भरगामा थाना में कांड संख्या 11/15 दर्ज कराया.
कनीय अभियंता समेत चार के विरुद्ध गबन की प्राथमिकी दर्ज
डीएम के आदेश के आलोक में बीइओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी, लगभग 17 लाख रुपये के गबन का है आरोपप्रतिनिधि, अररियाजिले के भरगामा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथपुर पूर्व के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित अन्य तीन पर गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएम नरेंद्र कुमार सिंह के आदेश के आलोक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement