Advertisement
आंगनबाड़ी सेविकाएं अब नहीं होंगी चयन मुक्त : लेसी सिंह
सुपौल : आंगनबाड़ी सेविकाओं को अब चयन मुक्त नहीं किया जायेगा. किसी प्रकार की गड़बड़ी व अनियमितता पाये जाने की स्थिति में सेविका के विरुद्ध आर्थिक दंड लगाया जायेगा. यह बातें समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह ने गुरुवार को बीएसएस कॉलेज स्थित सभागार में संवाद कार्यक्रम में कहीं. अनेक तरह की बाधाएं ङोल रही हैं […]
सुपौल : आंगनबाड़ी सेविकाओं को अब चयन मुक्त नहीं किया जायेगा. किसी प्रकार की गड़बड़ी व अनियमितता पाये जाने की स्थिति में सेविका के विरुद्ध आर्थिक दंड लगाया जायेगा. यह बातें समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह ने गुरुवार को बीएसएस कॉलेज स्थित सभागार में संवाद कार्यक्रम में कहीं.
अनेक तरह की बाधाएं ङोल रही हैं सेविकाएं : मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि आइसीडीएस की योजनाओं को जमीन पर उतारने में सेविकाओं का अहम योगदान है. सेविकाएं ग्रामीण स्तर पर अनेक तरह की बाधाएं ङोल कर सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करती हैं. लिहाजा, उनकी समस्याओं व दु:ख-दर्द को जानने के उद्देश्य से उन्होंने सुपौल से ही सेविकाओं के साथ संवाद कार्यक्रम शुरू किया है.
पूर्व सेविकाओं की पीड़ा से रू-ब-रू हुईं. मंत्री ने कहा कि उनके मान-सम्मान पर किसी तरह की ठेस नहीं पहुंचे, इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा. संबंधित पदाधिकारियों को भी इस बाबत निर्देशित किया गया है.
टीकाकरण के लिए प्रोत्साहन राशि दिलाने को करेंगे प्रयास : उन्होंने कहा कि सेविकाओं के मानदेय में वृद्धि के लिए केंद्र सरकार को लिखा जायेगा. सेविकाओं को माह में दो दिन का विशेष अवकाश व 180 दिन के मातृत्व अवकाश की स्वीकृति सरकार ने दी है. टीकाकरण कार्य में स्वास्थ्य विभाग भी उन्हें प्रोत्साहन राशि दे, इसके लिए प्रयास किया जायेगा. मंत्री ने सेविकाओं को बहन कह कर संबोधित करते हुए कहा कि एक महिला होने के नाते वे सेविकाओं की पीड़ा से भली-भांति अवगत हैं. उन्हें बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सेविकाएं पूरे मनोभाव व तन्मयता से कार्य करें, उनकी समस्याओं के निदान के प्रति सरकार पूरी तरह संवेदनशील हैं.
मंत्री के संबोधन से पूर्व कई सेविकाएं ने भी विचार रखा. इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement