सभी इनसानो का खुदा है एक : चर्तुवेदीकुरान व सुन्नत के मुताबिक जिंदगी जीने वाले होते हैं कामयाब : मौलाना नसीमदारूलउलूम उसमानिया में एक दिवसीय जलसा आयोजित फोटो- 13-मुआसरा में उपस्थित मौलाना व अन्य प्रतिनिधि, फारबिसगंजइसलाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब (स़) के वलादत के अवसर पर स्थानीय पोखर बस्ती में स्थित दारूल उलूम उसमानियां के तत्वावधान में रविवार की रात वरिष्ठ समाज सेवी आफताब आलम उर्फ जोनी के द्वारा एक दिवसीय इसलाहे मुआसरा जलसा का आयोजन किया गया. जलसे में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हजरत मौलाना जनाब सालिम अब्दुल्लाह चर्तुवेदी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपने तकरीर के दौरान कहा कि सभी इंसानों का खुदा एक है़ सबको उसी खुदा के सामने दुआ के लिए सिर झुकाना चाहिए़ ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद, अथर्वेद, रामायण, गीता की रोशनी में लोगों को जानकारी दी, जबकि इस अवसर पर मौलाना इसहाक एवं मौलाना नसीम ने अपने संबोधन में कहा कि हमे शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए तथा कुरआन एवं सुन्नत के मुताबिक अपनी जिंदगी को गुजारना चाहिए जो इस राह पर चलते हैं. वह दीन और दुनिया दोनों में कामयाब होते हैं़ उन्होंने आह्वान किया कि अपने बच्चो को शिक्षित करें, जब शिक्षित होंगे तो सारा अंधेरा दूर होगा और हमारा मुआसरा में सुधार होगा़ इस मौके पर हजरत मौलाना अब्दुल काशमी, मौलाना नजरूल नदवी, मुफ्ती नसीम, मौलाना मोतीउर्रहमान, कारी मुसब्बीर, मो अफरोज आलम के अलावा सचिव मो कमरूद्दीन, गौश मोहम्मद, अबु अंसारी, मो अबरार, मो समीम, मो माकिर, नौशाद आलम, राशिद जुनैद, अब्दुल कुदुस, तनवीर आलम के अलावा दर्जनो गणमान्य लोग उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
फाईल 14-अररिया की खबरें.
सभी इनसानो का खुदा है एक : चर्तुवेदीकुरान व सुन्नत के मुताबिक जिंदगी जीने वाले होते हैं कामयाब : मौलाना नसीमदारूलउलूम उसमानिया में एक दिवसीय जलसा आयोजित फोटो- 13-मुआसरा में उपस्थित मौलाना व अन्य प्रतिनिधि, फारबिसगंजइसलाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब (स़) के वलादत के अवसर पर स्थानीय पोखर बस्ती में स्थित दारूल उलूम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement