18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल 19, अररिया की खबरें.

डाक हरिपुर पंचायत के पांच नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में उर्दू शिक्षक बहाली की मांग प्रतिनिधि, फारबिसगंजप्रखंड के डाक हरिपुर पंचायत के मुखिया सह आदर्श लोक शिक्षा केंद्र के अध्यक्ष प्रवीण कुमार दास, वरीय प्रेरक उमर अली, सरपंच महेंद्र प्रसाद भगत, बुनियादी विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र रमण ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन जिला शिक्षा […]

डाक हरिपुर पंचायत के पांच नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में उर्दू शिक्षक बहाली की मांग प्रतिनिधि, फारबिसगंजप्रखंड के डाक हरिपुर पंचायत के मुखिया सह आदर्श लोक शिक्षा केंद्र के अध्यक्ष प्रवीण कुमार दास, वरीय प्रेरक उमर अली, सरपंच महेंद्र प्रसाद भगत, बुनियादी विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र रमण ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंप कर डाक हरिपुर पंचायत के विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है़ आवेदन की प्रतिलिपि एसडीओ, बीडीओ, बीइओ सहित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला पार्षद अध्यक्ष प्रखंड प्रमुख सहित अन्य पदाधिकारियों को भी दी है़ सौंपे गये ज्ञापन में बताया है कि ग्राम पंचायत राज डाक हरिपुर में राजकीय बुनियादी विद्यालय, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बेलाधत्ता, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कहार टोला, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, पोखर टोला तथा महादलित टोला अवस्थित है़ कुल पांच विद्यालय होने के बाद भी लगभग तीस वषार्ें से उर्दू शिक्षक नहीं है़ जबकि इनमें से अधिकांश विद्यालय में अल्पसंख्यक छात्र-छत्राओं की संख्या अधिक है़ ज्ञापन में मांग किया गया है कि अविलंब इन विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की जाय़ सामाजिक कार्यकर्ता ने किया कंबल वितरणफारबिसगंज. प्रखंड के डाक हरिपुर निवासी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सदानंद मेहता ने ठंड से जूझ रहे लगभग 15 गरीब परिवारों के बीच नववर्ष के अवसर पर कंबल का वितरण किया़ जिन गरीब परिवारों को कंबल प्रदान किया गया उसमें कौशली देवी, छीतन ऋषिदेव, चिनती देवी, जाबुन पासवान, दयानंद पासवान सहित अन्य शामिल थे़ इस मौके पर ग्रामीणो में वार्ड सदस्य बासो ऋषिदेव, लक्ष्मण राम, रजानंद मेहता, झलिया देवी सहित अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें