23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदहाली व उपेक्षा की शिकार हैं जिला की आशा

विभिन्न योजनाओं के प्रोत्साहन राशि से आज भी वंचित हैं जिले की आशामानदेय व प्रोत्साहन राशि के भुगतान को लेकर स्वास्थ्य विभाग बना है संवेदनहीनप्रतिनिधि, अररिया स्वास्थ्य व्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी समझी जाने वाली आशा जिले में बदहाली व उपेक्षा की शिकार हैं. स्वास्थ्य संबंधी लगभग सभी योजनाओं की सफलता में इनकी महत्वपूर्ण भागीदारी होती […]

विभिन्न योजनाओं के प्रोत्साहन राशि से आज भी वंचित हैं जिले की आशामानदेय व प्रोत्साहन राशि के भुगतान को लेकर स्वास्थ्य विभाग बना है संवेदनहीनप्रतिनिधि, अररिया स्वास्थ्य व्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी समझी जाने वाली आशा जिले में बदहाली व उपेक्षा की शिकार हैं. स्वास्थ्य संबंधी लगभग सभी योजनाओं की सफलता में इनकी महत्वपूर्ण भागीदारी होती है. इसके बावजूद इन्हें उचित मानदेय व प्रोत्साहन राशि मुहैया कराने के प्रति जिला स्वास्थ्य विभाग संवेदनहीन बना रहता है. सदर अस्पताल सहित जिले के सभी पीएचसी व रेफरल अस्पतालों में कार्यरत इन आशाओं की स्थिति अमूमन एक समान है. सरकार द्वारा एक नवंबर से बंध्याकरण के लिए प्रोत्साहन राशि के बढ़ोतरी की घोषणा के बाद भी जिला के विभिन्न हिस्सों की आशा अब भी इस लाभ से वंचित हैं. आदर्श दंपति योजना के तहत बंध्याकरण राशि भुगतान की भी स्थिति यही बनी हुई है. जानकारी मुताबिक कालाजार उन्मूलन, नि:शक्तता, जन्म प्रमाण पत्र निर्माण, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, विटामिन ए की खुराक पिलाने सहित अन्य कामों के लिए विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि की घोषणा के बाद भी जिले की आशा इससे वंचित हैं. आशाओं का कहना है कि विभाग इनके साथ दुहरा व्यवहार करता है. बड़े अधिकारी हमको हिकारत की नजर से देखते हैं. बैंक एकाउंट खोलने सहित परिचय पत्र निर्गत करने में भी आला अधिकारियों का यही नजरिया बना रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें