फारबिसगंज : प्रखंड के डाक हरिपुर पंचायत वार्ड संख्या छह के ग्रामीणों ने गुरुवार की शाम एक अद्भूत पक्षी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पकड़े गये पक्षी को शुक्रवार को वन विभाग को सौंप दिया गया. गुरुवार की शाम हरिपुर निवासी वरीय प्रेरक उमर अलि के घर के सामने मुर्गी को पकड़ने का प्रयास कर रही थी कि तभी फिरदोश की नजर पड़ी.
इसी क्रम में उमर अलि, फिरदोश, वहाब, सोहराब, कादिर, मुजाहिद, मो अतहर ने उक्त अद्भुत पक्षी को पकड़ लिया. सूचना मिलने पर पहुंचे मुखिया प्रवीण कुमार दास ने वन विभाग के अधिकारी हेम चंद्र मिश्रा, प्रभात मिश्रा को इसकी सूचना दी. सूचना पर वन विभाग की टीम हरिपुर पहुंच कर मो रईस के सहयोग से पक्षी को काबू किया तथा अररिया रेंज कार्यालय ले गये. पक्षी पकड़ने के क्रम में फिरदोश को घायल हो गये. पक्षी का वजन लगभग 30 से 35 किलो है. पक्षी को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.