प्रतिनिधि, अररिया शहर के शिवपुरी निवासी अखिलेश कुमार सिंह के पुत्र का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वह अपने मित्र के साथ पूर्णिया गया हुआ था. अखबारों में छपी खबर के बाद आशीष ने नगर थाना में उपस्थित होकर सारी जानकारी दी. पुलिस ने कथित रूप से अपहृत आशीष को पुलिस अधीक्षक के समीप मंगलवार को प्रस्तुत किया, जिन चार लड़कों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही थी उन्हें भी एसपी के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
मौके पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को इसकी सूचना थी कि वह पूर्णिया गया हुआ है. पूर्णिया में अपने दोस्त इंजमामुल हक उर्फ प्रिंस के साथ था. आशीष ने बताया कि वह पूर्णिया के एक होटल में ठहरा था. पैसा खत्म होने के बाद उसने पूर्णिया के एक मित्र प्रणय कुमार से तीन हजार रुपये मंगवाया था. एसपी ने बताया कि यह अपहरण का मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों पर ध्यान रखने की जरूरत है. इसमें कमी होने पर ही इस तरह की बातें सामने आती है. मौके पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.