पीडि़त ने पलासी थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी गांव के 14 लोगों को बनाया नामजदप्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र के पीपरा बिजवाड़ पंचायत अंतर्गत पीपरा कोठी गांव में भूमि विवाद को लेकर बुधवार की रात मारपीट कर घर में आग लगा देने का एक मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीडि़त गृहस्वामी शाह जकीर ने गांव के 14 लोगों के विरुद्ध पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कांड संख्या 251/14 में चंदन सिंह, कुंदन सिंह, उमानंद सिंह, बबलू सिंह आदि को नामजद बनाया गया है. प्राथमिकी में पीडि़त ने बताया है कि वे पीपरा कोठी में मछली व मुर्गा का व्यवसाय करते हैं. इसके साथ ही खेती भी करते हैं. बुधवार की रात लगभग नौ बजे को नामजदों ने पुराने भूमि विवाद को लेकर उनके साथ मारपीट की व घर में आग लगा दी. इस क्रम में आरोपियों ने उनकी पत्नी व पुत्र वधु के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की. अगलगी में घर में रखी 50 किलो मछली, 20 मन धान आदि जल गया. थाना में विलंब से सूचना देने का कारण इलाज करना बताया है. घटना के बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष एसएन प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
BREAKING NEWS
भूमि विवाद में मारपीट, घर में लगायी आग
पीडि़त ने पलासी थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी गांव के 14 लोगों को बनाया नामजदप्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र के पीपरा बिजवाड़ पंचायत अंतर्गत पीपरा कोठी गांव में भूमि विवाद को लेकर बुधवार की रात मारपीट कर घर में आग लगा देने का एक मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीडि़त गृहस्वामी शाह जकीर ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement