25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइओ पहुंचे विद्यालय -कहा जल्द होगी व्यवस्था दुरूस्त

कुर्साकांटा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सकरदीना में छह दिनों से ठप पठन-पाठन को ले बुधवार को बीइओ राम दयाल शर्मा विद्यालय पहुंचे. उन्होंने बताया कि विद्यालय में शिक्षक को प्रतिनियोजित तो कर दिया जायेगा लेकिन ग्रामीणों की जिद है कि प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियोजित प्रधानाध्यापक को विरमित कर विद्यालय भेजा जाय. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को […]

कुर्साकांटा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सकरदीना में छह दिनों से ठप पठन-पाठन को ले बुधवार को बीइओ राम दयाल शर्मा विद्यालय पहुंचे. उन्होंने बताया कि विद्यालय में शिक्षक को प्रतिनियोजित तो कर दिया जायेगा लेकिन ग्रामीणों की जिद है कि प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियोजित प्रधानाध्यापक को विरमित कर विद्यालय भेजा जाय. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. शीघ्र मामले का हल निकाल कर शिक्षण व्यवस्था को सुचारु किया जायेगा. वहीं बीडीओ ने कार्तिक चंद्र ऋषिदेव के स्थान पर योग्य शिक्षक की प्रतिनियुक्त का आदेश देने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर कार्तिक चंद ऋषिदेव का प्रतिनियोजन निर्वाचन कार्य में किया गया है. शीघ्र ही कोई उपाय निकाला जायेगा. फिलहाल शिक्षण व्यवस्था सुचारु करना आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें