कुर्साकांटा : प्रखंड मुख्यालय में आयोजित पेंशन शिविर में सोमवार को लक्ष्मीपुर पंचायत के लाभुकों के बीच पेंशन राशि का वितरण किया गया. इस संबंध में बीडीओ अंतिमा कुमारी ने बताया कि लक्ष्मीपुर पंचायत के 913 लाभुकों के बीच विभिन्न पेंशन मद की राशि से लगभग 11 लाख 40 हजार 300 रुपये का वितरण किया जाना है.
उन्होंने बताया कि शनिवार को शिविर के माध्यम से शंकरपुर पंचायत के 617 लाभुकों के बीच सात लाख 66 हजार 600 व जागीर परासी पंचायत के 605 लाभुकों के बीच सात लाख 52 हजार 700 रुपये का वितरण किया गया है. शिविर में प्रखंड कर्मी राजकुमार, जीपीएस पटवारी सोरेन सहित पुलिस बन के अलावा सैकड़ों लाभुक मौजूद थे.