* उत्तर काशी से यमुनोत्री जाने वाले रास्ते में फंसे थे श्रद्धालु
अररिया : उत्तर काशी से यमनोत्री जाने वाले रास्ते में फंसे शहर के वार्ड संख्या 17 के 15 श्रद्धालु व स्थानीय भगत टोला के एक श्रद्धालु सकुशल बुधवार को वापस लौट आये. केदारनाथ की यात्रा पर गये शहर के इन श्रद्धालु के सकुशल घर वापसी पर शहर में जश्न का माहौल है.
बुधवार की सुबह दिल्ली से जोगबनी आने वाली ट्रेन से अररिया कोर्ट स्टेशन पहुंचने पर इन श्रद्धालुओं का स्थानीय लोगों द्वारा जम कर स्वागत किया गया. लौटने वाले विजय कुमार ने बताया कि वे लोग करीब 48 घंटों तक भूखे-प्यासे रह कर किसी तरह देहरादून पहुंचे. जहां उन्हें आपदा किट व यात्रा का पास रेलवे के अधिकारियों ने दिया.
विजय ने इस दर्दनाक हादसे में बताये गये संख्या से कई गुणा अधिक लोगों के मारे जाने का अनुमान जाहिर किया. उन्होंने राहत कार्य में लगे सैन्य अधिकारियों की तारीफ की व कहा कि सेना के मदद की वजह से जान माल की क्षति कुछ कम हो सकी, अन्यथा हताहतों की संख्या और ज्यादा होती. सकुशल घर वापस आने वाले श्रद्धालुओं में नीरज कुमार, बालकृष्ण कुमार गुप्ता, वकील प्रसाद गुप्ता, अमन कुमार, उषा देवी, पिंकी कुमारी, चंदा कुमारी, फूल कुमारी देवी सहित अन्य आठ लोग शामिल हैं.