फारबिसगंज : यूको बैंक लूट कांड को अंजाम देने वाले गिरोह का सरगना फारबिसगंज धत्ता टोला निवासी विक्की यादव पिता श्याम सुंदर यादव है. उसके विरुद्ध फारबिसगंज थाना में पूर्व से भी लूट व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. एसपी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि विक्की यादव के विरुद्ध फारबिसगंज थाना में कांड संख्या 318/06, 75/09, 91/09, 07/10, 339/11, 442/11, 219/13, 218/13, 220/13 आदि दर्ज है.
वहीं गिरफ्तार अनवर पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी को लेकर दर्ज फारबिसगंज थाना कांड संख्या 372/13 आरोपित है. एसपी ने बताया कि विक्की यादव 2006 में अपराध की दुनिया में आया. वह 17 सितंबर 14 को जेल से जमानत पर बाहर आया था. उसके विरुद्ध सीसी का प्रस्ताव था, जो अनुमोदित नहीं हो पाया है. उसके सभी कांडों में जमानत खारिज करने के लिए आवेदन दिया जायेगा. एसपी ने कहा कि बैंक लूट कांड में शामिल सभी अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.