18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक विद्यालय स्केन, फाइल-1

जिले का डाटाप्राथमिक विद्यालयों की संख्या-1357कितने विद्यालय होने चाहिए-पर्याप्त हंैभवनहीन विद्यालय-519बिजली विहीन विद्यालय-973पुस्तकालय विहीन विद्यालय- प्राथमिक विद्यालयों में पुस्तकालय नहीं होताकिचन शेड विहीन विद्यालय- 596विशेष प्राथमिक विद्यालय अगर हो तो- नहींशिक्षकों की संख्या स्थायी (नियमित)- 2414शिक्षकों की संख्या नियोजित- 7888प्रति शिक्षक विद्यार्थियों का औसत- 59.1 %प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित छात्र- 2,70,815प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित छात्राओं […]

जिले का डाटाप्राथमिक विद्यालयों की संख्या-1357कितने विद्यालय होने चाहिए-पर्याप्त हंैभवनहीन विद्यालय-519बिजली विहीन विद्यालय-973पुस्तकालय विहीन विद्यालय- प्राथमिक विद्यालयों में पुस्तकालय नहीं होताकिचन शेड विहीन विद्यालय- 596विशेष प्राथमिक विद्यालय अगर हो तो- नहींशिक्षकों की संख्या स्थायी (नियमित)- 2414शिक्षकों की संख्या नियोजित- 7888प्रति शिक्षक विद्यार्थियों का औसत- 59.1 %प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित छात्र- 2,70,815प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित छात्राओं की संख्या- 1,44,122कुल नामांकित छात्र-छात्राएं- 4,14,937जिले में साक्षरता का प्रतिशत- 53.01 % पुरुष साक्षरता प्रतिशत- 64.15 %महिला साक्षरता प्रतिशत- 45.18 %ड्रॉप आउट बच्चे- एक प्रतिशत से भी कम अब भी कितने बच्चे स्कूल से दूर- लगभग चार हजारसभी डाटा जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से साभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें