17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिभ्रमण के लिए स्कूली बच्चे गये मंदार

फोटो:17-परिभ्रमण के लिए रवाना होते स्कूली बच्चेप्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड क्षेत्र के डेढ़ूआ पंचायत स्थित कन्या मध्य विद्यालय भपटिया के बच्चे व शिक्षक परिभ्रमण के लिए मंदार गये. परिभ्रमण यात्रा को मुखिया शिवशंकर मांझी ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया. बिहार सरकार द्वारा परिभ्रमण योजना के तहत बच्चों को मंदार पर्वत के लिए ले जाया गया. […]

फोटो:17-परिभ्रमण के लिए रवाना होते स्कूली बच्चेप्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड क्षेत्र के डेढ़ूआ पंचायत स्थित कन्या मध्य विद्यालय भपटिया के बच्चे व शिक्षक परिभ्रमण के लिए मंदार गये. परिभ्रमण यात्रा को मुखिया शिवशंकर मांझी ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया. बिहार सरकार द्वारा परिभ्रमण योजना के तहत बच्चों को मंदार पर्वत के लिए ले जाया गया. प्रधानाध्यापक खुलेश्वर सदा ने बताया कि परिभ्रमण से बच्चों का मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. भौगोलिक व ऐतिहासिक जानकारी के लिए भी परिभ्रमण आवश्यक है. परिभ्रमण दल में 22 बच्चे व शिक्षक शामिल हैं. इनमें भारत भूषण प्रसाद, कुंदन कुमार, जुबैर आलम, नूतन कुमारी व इंदु कुमारी शामिल थे. पेंशन शिविर आयोजित फोटो:18- शिविर में उमड़ी भीड़ प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड परिसर स्थित सभा भवन में वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य पेंशन राशि के वितरण के लिए शिविर का आयोजन सोमवार से शुरू किया गया. बीडीओ चंदन कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि लाभुकों को परेशान नहीं होना पड़े इसके लिए प्रखंड मुख्यालय के अतिरिक्त पंचायत भवन बरदाहा सहित दो जगहों पर शिविर लगाया गया है. दोनों केंद्रों पर नजदीक के पंचायतों का शिविर होगा, ताकि लाभुकों को परेशानी नहीं उठाना पड़े. सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित शिविर में दहगामा पंचायत के 239 लाभुकों को विभिन्न पेंशन की राशि दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें