18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारती सेवा सदन के संचालक डॉ आरएन भारती पर प्राथमिकी दर्ज

पीडि़ता के पति के आवेदन पर दर्ज हुआ मामलाप्रतिनिधि, जोकीहाटप्रखंड मुख्यालय में भारती सेवा सदन के नाम से नर्सिंग होम चलाने वाले कथित चिकित्सक डॉ आरएन भारती के विरुद्ध थाना कांड संख्या 363/14 दर्ज किया गया है. इसके सूचक थाना क्षेत्र के बनकोरा गांव निवासी पन्ना लाल सिंह हैं. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है […]

पीडि़ता के पति के आवेदन पर दर्ज हुआ मामलाप्रतिनिधि, जोकीहाटप्रखंड मुख्यालय में भारती सेवा सदन के नाम से नर्सिंग होम चलाने वाले कथित चिकित्सक डॉ आरएन भारती के विरुद्ध थाना कांड संख्या 363/14 दर्ज किया गया है. इसके सूचक थाना क्षेत्र के बनकोरा गांव निवासी पन्ना लाल सिंह हैं. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पेट में दर्द होने की शिकायत पर पत्नी अंबिका देवी को दिखाने डॉ भारती के पास ले गया. डॉ भारती की सलाह पर स्थानीय दोस्ताना पैथोलॉजी में जांच कराने को कहा. जांच रिपोर्ट के वाद डॉ ने गर्भाशय के ऑपरेशन की बात कही. भरोसा दिया गया कि स्मार्ट कार्ड वालों के ऑपरेशन के लिए ही मेरी बहाली की गयी है. उन्होंने एमएस होने का दावा किया. फिर ऑपरेशन हुआ. सप्ताह बाद भी घाव नहीं छूटा तो पुन: ऑपरेशन किया. इस दौरान चिकित्सक ने क्रेडिट कार्ड से दस हजार रुपये भी निकाल लिया. हालत बिगड़ते देख पूर्णिया से पटना तक परेशान रहा. वर्तमान में भी बीमार अंबिका देवी की हालत खराब है. दर्ज प्राथमिकी में दावा किया गया है कि बिना अनुभव, बिना जानकारी के कथित चिकित्सक डॉ आरएन भारती ने गलत ऑपरेशन कर पत्नी को मानसिक तौर पर प्रताडि़त किया. इस बाबत धारा 420, 406, 308, 323, 504 के तहत कांड अंकित कर अनुसंधान कर्ता एएसआइ अशोक कुमार यादव ने अनुसंधान शुरू करने की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें