* न्यायालय में हाजिर नहीं होने वालों पर करें कार्रवाई : एसपी
* मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन
किशनगंज : मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के साथ-साथ जिला पदाधिकारी आदित्य कुमार दास ने भी पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया. जिला पदाधिकारी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि सर्टिफिकेट केस के निष्पादन पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि नीलाम पत्र संबंधी मामले के वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.
अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने जमानत पर रिहा वैसे अभियुक्त जो न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे है और उनके विरुद्ध फरारी वारंट जारी है. उसको गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाये जायेंगे. इसके अलावा एसपी ने फरार वारंटियों की गिरफ्तारी संबंधित मामलों का निष्पादन सघन गश्ती व नियमित मोटरसाइकिल चेकिंग का निर्देश दिया.
बैठक में प्रशिक्षु आइपीएस हरि किशोर राय, प्रभारी एसडीपीओ सह टाउन डीएसपी इरशाद आलम, किशनगंज सर्किल निरीक्षक रामेश्वर, बहादुरगंज सर्किल निरीक्षक आरके मिश्र, ठाकुरगंज सर्किल निरीक्षक पारस नाथ सिंह, कोचाधामन थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे.