जोकीहाट : जोकीहाट प्रखंड के विधायक शहनवाज आलम ने अपने पिता व सीमांचल गांधी व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व तसलीमुद्दीन के जन्मदिन पर अपने आवास सिसौना में शुक्रवार को नमाज जुहर कुरआन खानी कराकर उनके लिए दुआ की.
Advertisement
तसलीमुद्दीन के जन्मदिन पर कुरआन खानी
जोकीहाट : जोकीहाट प्रखंड के विधायक शहनवाज आलम ने अपने पिता व सीमांचल गांधी व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व तसलीमुद्दीन के जन्मदिन पर अपने आवास सिसौना में शुक्रवार को नमाज जुहर कुरआन खानी कराकर उनके लिए दुआ की. साथ ही गरीबों व मिसकीनों को खाना खिलाया. चूंकि तसलीमुद्दीन हमेशा गरीबों के हमदर्द रहे और गरीबों […]
साथ ही गरीबों व मिसकीनों को खाना खिलाया. चूंकि तसलीमुद्दीन हमेशा गरीबों के हमदर्द रहे और गरीबों के लिए लड़ते रहे. वे गरीबों की एक मजबूत आवाज थे. उनके देहांत के बाद दबे-कुचले लोग अपने आपको टूटा महसूस कर रहे हैं. इसलिए उनके जन्मदिन पर गरीबों का खास ख्याल रखा गया.
विधायक श्री शहनवाज आलम ने कहा कि मैं अपने पिता स्व अलहाज तसलीमुद्दीन के नक्शेकदम पर चलूंगा व दबे-कुचले लोगों की आवाज बनूंगा. इस अवसर पर मो नसीम, मौलाना मंजूर आलम, शहबाज आलम, पूर्व मुखिया मुजावर, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो वाजुद्दीन, मास्टर मुजफ्फर, नन्हे मुखिया, पूर्व वार्ड कमिश्नर यासीन, विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement