अररिया : जोकीहाट-अररिया मुख्य मार्ग पर भंगिया डायवर्सन के लिए दी गयी जमीन के मुआवजे की मांग को ले बुधवार को आक्रोशित भू मालिकों ने सड़क जाम कर दिया. जाम दी के 12 बजे से लेकर करीब दोपहर 3 बजे तक रहा. इसकी सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने बैरगाछी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम तोड़वाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए.
Advertisement
मुआवजे के लिए किया जाम
अररिया : जोकीहाट-अररिया मुख्य मार्ग पर भंगिया डायवर्सन के लिए दी गयी जमीन के मुआवजे की मांग को ले बुधवार को आक्रोशित भू मालिकों ने सड़क जाम कर दिया. जाम दी के 12 बजे से लेकर करीब दोपहर 3 बजे तक रहा. इसकी सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने बैरगाछी पुलिस को दी. मौके पर […]
सभी मौके पर एसडीओ और डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े थे. काफी दे तक वरीय पदाधिकारियों के नहीं आने पर ग्रामीण आक्रोशित थे. जबकि वाहनों की लंबी कतार करीब 2 किलोमीटर तक लग गयी थी. इस दौरान जाम में फंसे राहगीरों समेत मरीज व परीक्षार्थियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौके पर मजूद लोगों ने बताया कि डायवर्सन के लिए जमीन दिए करीब दो साल बीत चुके हैं.
अब तक जमीन का मुआवजा नहीं मिला है.मुआवजा दिए जाने की मियाद बीते एक दिसम्बर को ही पूरी हो चुकी है. पहले भी जाम क्या गया था पर बार-बार वरीय पदाधिकारी जल्द मुआवजा दिए जाने की बात तो कहते हैं, पर मुआवजा नहीं मिला. एसडीओ को भी कई बार मामले से अवगत कराया गया पर कोई लाभ नहीं हुआ.
एम्बुलेंस में मरीज, परीक्षार्थी भी रहे परेशान: एक निजी एम्बुलेंस से मरीज को पूर्णिया ले जाया जा रहा था, वह भी जाम में फंस रहा. जबकि कई परीक्षार्थी एमएलडीपी कॉलेज में बीए पार्ट 2 की परीक्षा देने जा रहे थे, उन्हें भी जाम का सामना करना पड़ा. करीब एक बजे काफी मिन्नत के बाद एम्बुलेंस व परीक्षार्थी को जाने दिया गया.
सीओ व बैरगाछी थानाध्यक्ष के आश्वाशन पर टूटा जाम: जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अररिया सीओ अशोक कुमार व बैरगाछी ओपी अध्यक्ष हरेंद्र कुमार के द्वारा जल्द मुआवजा दिलाये जाने के आश्वाशन पर दोपहर करीब 3 बजे जाम तोड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement