पलासी : लगातार हो रही बारिश व जलग्रहण क्षेत्र के पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से छोडे गये पानी को लेकर प्रखंड के अंतर्गत बहने वाली प्रलयंकारी बकरा व रतवा नदी के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि हुई है. जिससे प्रखंड के नीचले इलाकों में बाढ का पानी घुस गया है.
Advertisement
पलासी में बकरा व रतवा नदी उफनायी, गांवों में घुसा पानी
पलासी : लगातार हो रही बारिश व जलग्रहण क्षेत्र के पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से छोडे गये पानी को लेकर प्रखंड के अंतर्गत बहने वाली प्रलयंकारी बकरा व रतवा नदी के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि हुई है. जिससे प्रखंड के नीचले इलाकों में बाढ का पानी घुस गया है. बाढ से प्रभावित गांव छतराबाडी, जरियाखाडी, भट्टाबाडी, […]
बाढ से प्रभावित गांव छतराबाडी, जरियाखाडी, भट्टाबाडी, धर्मगंज, धपडी, पीपरा बिजवाड, कोढैली, भंगौरा, ककोडवा, बुद्धि, काशीबाडी, डकैता सहित आदि गांवों में बकरा व रतवा नदी के बाढ का पानी घुस जाने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग अपने घर छोड़कर ऊंचे स्थान पर चले गये हैं.
बाढ की स्थिति को देखते हुए अन्य गांव के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है. वही प्रखंड के मेहरो चौक, धर्मगंज मार्ग के छतरा धार के समीप सड़क के ऊपर से तीन से चार फुट पानी के तेज बहाव जारी रहने के कारण सड़क कट गया है. वहीं पलासी, धर्मगंज मार्ग पर भी पानी का तेज बहाव जारी है. वहीं आधा दर्जन गांव चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर गया है. जिसके बाद गांव टापू में तब्दील हो गया है.
लोगों को गांव से बाहर निकलना भी दुश्वार हो गया है. वहीं बकरा नदी के तटबंध धपडी गांव से तारण तक के बना बांध के कई जगहों पर पानी की दबाव बना हुआ है. जानकारी अनुसार कोढैली, बकेनिया, ककोडवा, डेहटी आदि जगहों पर बकरा नदी का पानी का दबाव बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement